Rajaji Tiger Reserve- वन्यजीव प्रेमियों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है, राजाजी टाइगर रिज़र्व के सभी पर्यटन गेट आज से आधिकारिक रूप से खोल दिए गए, जैसे ही मोतीचूर, चीला, रानीपुर और मोहंड रेंज में प्रवेश द्वार खुले जंगल सफारी के शौकीनों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मोतीचूर रेंज में पूजा-अर्चना के बाद रिबन कट कर सीज़न की शुरुआत की गई, जिसमें रेंज अधिकारी महेश सेमवाल और वार्डन सरिता भट्ट ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, वहीं चीला रेंज में वार्डन चित्रांजलि नेगी और रेंज अधिकारी बीडी तिवारी व राजेश जोशी ने पर्यटकों का स्वागत किया।
इस बार मोतीचूर रेंज में पर्यटकों के लिए नया रिसेप्शन सेंटर तैयार किया गया है, साथ ही सुरक्षा के इंतज़ाम और भी मजबूत किए गए हैं ताकि पर्यटन सीज़न सुचारू रूप से चल सके।

Rajaji Tiger Reserve- प्रवेश शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं!
- भारतीय पर्यटक: ₹150
- विदेशी पर्यटक: ₹600
- भारतीय वाहन: ₹250
- विदेशी वाहन: ₹500
- छात्र: 50% छूट
- वन विश्राम भवन शुल्क: ₹1000
- व्यावसायिक कैमरा: ₹500
Rajaji Tiger Reserve- इसके अलावा, वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि मोतीचूर रेंज में डग्गामार वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, केवल रजिस्टर्ड टैक्सी और मान्यता प्राप्त वाहन ही सफारी के लिए अनुमति पाएंगे।
जैसे ही गेट खुले परिंदों की आवाज़, जंगल की हरियाली और वन्यजीवों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक सुबह से ही कतार में नजर आए, राजाजी टाइगर रिज़र्व के खुलते ही उत्तराखंड में पर्यटन सीज़न की शुरुआत अब और भी रोमांचक हो चुकी है।