Raghavi Bisht- रोहित शर्मा की तरह छक्के मारती है ये पहाड़ी लड़की, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में धुन डाला

Raghavi Bisht- उत्तराखंड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रौशन कर रही हैं। चाहे पढ़ाई हो, एथलेटिक्स हो, स्वरोजगार हो या नौकरी हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियों का हुनर पूरी दुनिया देख रही है। भारतवर्ष का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट फिर कैसे अछूता रह सकता है, क्रिकेट में भी स्नेह राणा, एकता बिष्ट जैसी कई महिला खिलाड़ी पहाड़ से निकल कर दुनिया में नाम कमा रही हैं।

उत्तराखंड की एक और बेटी का नाम इस समय बड़े-बड़े क्रिकेटरों की जुबान पर है। राघवी बिष्ट जी हां, वर्ष 2022 के महिला अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगा कीर्तिमान बना चुकी इस बेटी ने अभी-अभी ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में शानदार प्रदर्शन किया है। इस पूरी श्रंखला में राघवी ने हर मैच में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहवासी राघवी बिष्ट की शानदार बैटिंग की मदद से इंडिया A टीम ने तीसरे मैच में पहले दो मैच हारने के बाद भी 171 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

Raghavi Bisht

Raghavi Bisht- उत्तराखंड के टिहरी जिले की राघवी बिष्ट, रोहित शर्मा की बड़ी फैन हैं। वो भारतीय टीम के हिटमैन की तरह ही लम्बे छक्के लगाने में माहिर हैं। राघवी कहती हैं कि उन्होंने रोहित शर्मा को देखकर ही पुल शॉट मारना सीखा है और इस मामले वो उनके गुरु हैं। यही नहीं, वो आगे कहती हैं कि जब वो अपनी इनिंग में छक्के नहीं मार पातीं तो उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने खराब बैटिंग की है और ठीक से नहीं खेला।

Raghavi Bisht

Raghavi Bisht- राघवी कहती हैं कि देश के लिए खेलना उनका सबसे बड़ा सपना है। ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ भारतीय टीम ने जो तीन एकदिवसीय मैच खेले उनमें राघवी ने 82 रन, 70 रन और 53 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। राघवी बिष्ट ने इस सीरीज में तीन मैच खेले, कुल 205 रन बनाये जिनमे उनका रिकॉर्ड देखने लायक है। राघवी का एवरेज 68.33 और स्ट्राईक रेट 79.15 का रहा। इसमें 3 अर्धशतक रहे और सर्वाधिक स्कोर 82 रनों का रहा। उम्मीद है उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की ये लड़की जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें…

अठाली गांव बनेगा पहला Solar Village

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *