Pithoragarh Accident- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने मंगलवार की शाम को मातम में बदल दिया, मुवानी कस्बे से बोकटा गांव की ओर जा रही एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई, वाहन में 14 लोग सवार थे, जबकि उसकी क्षमता इससे कम थी, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह स्टीयरिंग लॉक होना बताया गया है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर पुलिस को सूचना दी, गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Pithoragarh Accident- जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने हादसे को गंभीर मानते हुए तत्काल आपात बैठक बुलाई, बैठक में पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों के अधिकारी शामिल हुए, डीएम ने सभी संबंधित विभागों को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी संकेतक और साइनबोर्ड लगाने को भी कहा।
डीएम ने एआरटीओ को आदेश दिए कि जिले में चल रहे सभी सार्वजनिक यात्री वाहनों की जांच की जाए और ओवरलोडिंग व नियम उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई हो।
Pithoragarh Accident- गौरतलब है कि बीते एक साल में पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है, विशेषज्ञों का कहना है कि खराब सड़कें, वाहन ओवरलोडिंग और लापरवाही इसके मुख्य कारण हैं, हादसों के बाद कार्रवाई की बात तो होती है लेकिन ज़मीनी स्तर पर सुधार नहीं हो पा रहा है, फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मुवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा प्रबंधों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें…