उत्तराखंड – शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक निजी वैन गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा मासौ-भिताई-खंडाह मोटर मार्ग पर उस समय हुआ जब वैन स्कूल से बच्चों को वापस घर लेकर जा रही थी। वैन के खाई में गिरते ही पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात स्कूली बच्चे शामिल हैं। राहत की बात यह रही कि एक बच्चे को छोड़ बाकी सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों में विजय सिंह (35 वर्ष) पुत्र दयाल सिंह और अनिल कुमार (42 वर्ष) पुत्र सोहनलाल, दोनों निवासी भिताई मल्ली के रूप में पहचाने गए हैं। पौड़ी कोतवाल कमलेश शर्मा ने जानकारी दी कि दो गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस और राहत दल पहुंच चुके हैं और घटना की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहन की तकनीकी स्थिति, ओवरलोडिंग और ड्राइवर की लापरवाही जैसे सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।