Operation Kaalnemi- फर्जी आशीर्वाद के बदले पैसे वसूलते थे बाबा, 29 फर्जी बाबा दबोचे

Operation Kaalnemi- उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है, सोमवार को पुलिस ने धार्मिक आड़ में जनता को ठगने वाले 29 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, इनमें से 20 आरोपी अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आकर सक्रिय थे, देहरादून के विकासनगर और सहसपुर जैसे इलाकों में ये ढोंगी लंबे समय से लोगों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से गुमराह कर रहे थे।

Operation Kaalnemi- विकासनगर क्षेत्र में “दुआ” के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने वाले एक व्यक्ति की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है, वहीं सहसपुर में एक स्वयंभू बाबा, जिसे लोग “चौड़ी बाबा” के नाम से जानते थे, स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र के आशीर्वाद के नाम पर लोगों की भीड़ जुटा रहा था, पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तत्काल पकड़ लिया गया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन कालनेमि लगातार जारी है और अब तक कुल 111 फर्जी साधु-संतों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 71 आरोपी बाहरी राज्यों से संबंधित हैं। इसके अलावा एक दंपती को अवैध दवाखाना संचालित करने के आरोप में भी पकड़ा गया है।

Operation Kaalnemi- चूंकि इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है, राज्य में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही तेज हो गई है। इसका फायदा उठाकर कई फर्जी साधु व बाबा प्रदेश में शरण ले रहे हैं। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हुए सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर रही है। हालांकि अभी तक किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी थाना क्षेत्रों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें…

Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *