Valley of Flowers & Hemkund Sahib- फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब जाना अब होगा आसान, जानें कैसे…

Valley of Flowers & Hemkund Sahib- विश्व धरोहर फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब की राह आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पुलना से भ्यूंडार तक 7.2 किमी सड़क निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। अब लोनिवि प्रांतीय खंड गोपेश्वर द्वारा सड़क के लिए तीन करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई है।

इस सड़क के निर्माण से हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) की पैदल दूरी जल्द सात किमी और फूलों की घाटी (Valley of Flowers) की दूरी पांच किमी कम हो जाएगी।

चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब (15225 फीट) और फूलों की घाटी (129a95 फीट) पहुंचने के लिए गोविंदघाट से क्रमशः: 19 किमी और 17 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।

Valley of Flowers & Hemkund Sahib
Valley of Flowers

चार साल पहले बन चुकी है सड़क

हालांकि, चार वर्ष पूर्व गोविंदघाट से पुलना गांव तक चार किमी सड़क बन चुकी है, लेकिन इस मार्ग पर अभी यात्री वाहनों की आवाजाही इसलिए शुरू नहीं हो पाई, क्योंकि पुलना में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।

सात किलोमीटर की बनेगी सड़क

अब केंद्र सरकार से पुलना व भ्यूंडार के मध्य सात किमी सड़क निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद भविष्य में न केवल हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) की यात्रा, बल्कि फूलों की घाटी की सैर भी आसान हो जाएगी। साथ ही यात्री व पर्यटक एक ही दिन में पुलना से आवाजाही कर सकेंगे।

Valley of Flowers & Hemkund Sahib
Hemkund Sahib

अधिकारियों ने कही ये बात

राजवीर चौहान (अधिशासी अभियंता, लोनिवि गोपेश्वर) का कहना है गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलना से भ्यूंडार के बीच सड़क निर्माण को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण का कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा। – राजवीर चौहान, अधिशासी अभियंता, लोनिवि गोपेश्वरमिलेगा। –

सरदार सेवा सिंह, मुख्य प्रबंधक, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) मैनेजमेंट ट्रस्ट, गोविंदघाट का कहना है, पुलना-भ्यूंडार के बीच जल्द सड़क निर्माण की उम्मीद है। यात्रा की राह आसान होने से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। इसे भ्यूंडार घाटी की आर्थिकी को भी संबल

सड़क सुविधा नहीं होने से होती है परेशानी

सड़क सुविधा न होने के कारण हेमकुंड साहिब यात्रा (Hemkund Sahib Yatra) मार्ग पर दोपहर दो बजे के बाद यात्रा रोकनी पड़ती है। भ्यूंडार तक सड़क बनने के बाद यात्रा को दिनभर जारी रखा जा सकेगा। इससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। मार्ग के व्यापारियों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़ें…

Kedarnath Glacier Video : केदारनाथ ग्लेशियर टूटने का वीडियो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *