Nanital Full- बीते दिनों लगातार तीन दिन की छुट्टी के चलते इस बार नैनीताल में सुपर वीकेंड पर पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। शहर में वाहनों की पार्किंग के इंतजाम भी कम पड़ गए।
साथ ही नैनीताल में गेस्ट हाउस और होटल्स भी पर्यटकों से खचाखच भर गए। दोपहर बाद शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास व कालाढूंगी रोड पर नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोक दिया गया।
शहर में वाहनों की संख्या बढ़ी तो बाईपास में वाहनों की लंबी कतार लग गई और पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के दावे ध्वस्त हो गए। वीवीआइपी ड्यूटी में हल्द्वानी गए पुलिस कर्मियों की कमी के कारण यहां यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए चंद पुलिस कर्मी घंटों तक जूझते नजर आए।
वाहनों की भीड़ से शनिवार और रविवार को माल रोड समेत अन्य सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। सरोवर नगरी सहित किलबरी-पंगोट, बल्दियाखान, ज्योलीकोट तक के होटल-गेस्ट हाउस व रिजार्ट पर्यटकों से पैक हैं।
Nanital Full- शहर में पर्यटक गाड़ियों का इतना जाम लग गया था कि पांच मिनट में तय किए जाने वाला माल रोड का सफर आधे घंटे से भी अधिक समय में भी मुश्किल से पूरा हो पा रहा था।
छुट्टी होने के कारण बीती सुबह से ही यहां भारी संख्या में सैलानी आने लगे थे। सैलानियों की भीड़ बढ़ने से नगर के अधिकांश होटल सुबह ही पैक हो गए थे। दोपहर तक नैनीताल के दूरदराज के होटल, होमस्टे व गेस्ट हाउस भी यात्रियों से भर गए।
वाहनों की भीड़ से पार्किंग न मिलने के कारण नगर के आंतरिक मार्गों में लगातार जाम लगता रहा। नगर की लोअर मालरोड, स्नोव्यू मार्ग, बारापत्थर मार्ग, नारायण नगर से बारापत्थर व भवाली मार्ग पर लगातार जाम लगने से वहाँ के स्थानीय लोग भी परेशान रहे।
भीमताल क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। भीमताल बाईपास, भीमताल हल्द्वानी, भीमताल भवाली, भीमताल के डांठ से लेकर नौकुचियाताल, सभी मोटर मार्गों पर जाम के चलते वाहन घंटों तक फंसे रहे।
स्थानीय पुलिस के सिपाही जाम खुलवाने के लिए डटे तो थे लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अव्यवस्था हावी रही।
यह भी पढ़ें…
हल्द्वानी के मजदूर की चमकी किस्मत, Dream 11 से रातों रात बना करोड़पति