Naini Jheel- पानी से भर गई नैनीताल झील! सिंचाई विभाग ने गेट खोले

Naini Jheel- नैनीताल में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों से भारी मात्रा में पानी नैनी झील में पहुंच रहा है। झील का जलस्तर बढ़कर अगस्त माह के निर्धारित उच्च स्तर 87.2 फीट पर पहुंच गया, जिसके बाद सिंचाई विभाग ने झील के निकासी गेट दो-दो इंच खोल दिए हैं।

अगर जलस्तर में गिरावट नहीं आई तो पानी की निकासी और बढ़ाई जाएगी। बीते एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के चलते झील का जलस्तर ब्रिटिशकाल में तय मानकों से भी अधिक हो गया है। शुक्रवार सुबह सिंचाई विभाग ने आपदा नियंत्रण कक्ष को गेट खोलने की सूचना दी, जिसके बाद इंटरनेट मीडिया और मुनादी के माध्यम से हरिनगर, धोबीघाट और वीरभट्टी जैसे निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क कर दिया गया।

Naini Jheel- झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा के अनुसार, फिलहाल दोनों गेटों से दो-दो इंच पानी छोड़ा जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *