Mukhyamantri Medhaavi Chhatravriti Pariksha- उत्तराखंड में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है, एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
यह परीक्षा जूनियर और माध्यमिक स्तर के लिए प्रदेश के 347 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी, जिसमें करीब 65 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले थे।
गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 8 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन पंचायत चुनावों के चलते इसे 12 अगस्त के लिए स्थगित किया गया था। हालांकि, अब भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इसे दोबारा टालना पड़ा है।
Mukhyamantri Medhaavi Chhatravriti Pariksha- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को हर महीने 600 रुपये से 1200 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है, इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को शिक्षा जारी रखने में मदद करना है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Mukhyamantri Medhaavi Chhatravriti Pariksha- सरकार और प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, शिक्षा विभाग जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा, परीक्षा स्थगित होने से छात्रों और अभिभावकों में निराशा के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर राहत भी महसूस की जा रही है।
यह भी पढ़ें…