Mauritius Prime Minister in Uttarakhand- मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम का उत्तराखंड का चार दिवसीय दौरा सोमवार को संपन्न हो गया, प्रस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत कर उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद और राज्य के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का अपनापन और स्नेह अविस्मरणीय रहेगा, मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरे को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान पूरी दुनिया में मजबूत हुई है और यह यात्रा भारत-मॉरीशस संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम का उत्तराखंड आगमन पर पारंपरिक गीतों, टीका और तुलसी माला से स्वागत किया गया, ऋषिकेश और हरिद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक धरोहर ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया, प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा तटों की पवित्रता और हिमालय की भव्यता उन्हें भावुक कर गई।
Mauritius Prime Minister in Uttarakhand- अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश और हरिद्वार का भ्रमण किया उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा उत्तराखंड के पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान दिलाएगी और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगी।
दौरे को देखते हुए प्रशासन ने ढालवाला से नरेंद्रनगर बाइपास तक जीरो जोन घोषित किया, चंबा की ओर से आने वाले वाहनों पर अस्थायी रोक लगाई गई और प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के बाद ही यातायात सामान्य किया गया।
Mauritius Prime Minister in Uttarakhand- यह दौरा न केवल भारत और मॉरीशस के बीच मित्रता को और गहरा करने वाला रहा, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, अध्यात्म और पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने वाला भी साबित हुआ।