Mansa Devi Stampede- मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

Mansa Devi Stampede- रविवार को सावन के मौके पर हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया, अफवाहों के कारण मची इस अफरा-तफरी में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए, घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के तुरंत बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, 108 एंबुलेंस की सात गाड़ियां और ‘खुशियों की सवारी’ सेवा की दो एंबुलेंस घायलों को फौरन अस्पताल ले गईं, जिला और राज्य प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं, ताकि जरूरतमंदों को त्वरित सहायता मिल सके।

  • हरिद्वार आपातकालीन केंद्र:
    01334-223999, 9068197350, 9528250926
  • राज्य आपातकालीन केंद्र, देहरादून:
    0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404

Mansa Devi Stampede- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है साथ ही यह भी कहा कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि भगदड़ करंट फैलने की अफवाह के बाद मची, जिससे लोग घबराकर एक-दूसरे पर गिरते चले गए उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है।

Mansa Devi Stampede- यह हादसा धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रबंधन की कमज़ोरियों को उजागर करता है, प्रशासन के लिए यह एक कड़ा संदेश है कि तीर्थ स्थलों की सुरक्षा को अब प्राथमिकता बनाना होगा।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *