Manoj Arya Haldwani- कुमाऊं का सबसे बड़ा नगर निगम है हल्द्वानी, उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं, यहां मेयर पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवारों के बीच है, इसके बावजूद बाकी के 8 प्रत्याशी भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में लगे हैं, इस दौरान कुछ रोचक नजारे भी दिख रहे हैं।
Manoj Arya Haldwani- वोट के साथ थाली में मांग रहे पैसे-
हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या का कहना है कि वह कई सालों से अपनी कलम के माध्यम से सरकार और सिस्टम को जगाने का काम किया, अब वह राजनीति में उतारकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं, थाली लेकर पैसे मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह धनबल का प्रयोग कर चुनाव लड़ सकें इसलिए वो जनता के बीच में जाकर अपने लिए वोट के साथ चुनाव खर्च के लिए पैसे भी मांग रहे हैं।
मनोज आर्या पेशे से तो पत्रकार हैं लेकिन मेयर के चुनाव मैदान में उतरकर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकी है, मनोज लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं, दिलचस्प बात ये है कि वो इस दौरान अपने साथ एक थाली भी ले जाते हैं। इसमें वो चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद मांगते हैं।
मैं नेता नहीं बेटा हूं
साथ निभाऊंगा रोज, नाम है मेरा मनोज
झूठ न मक्कारी, अब जनता की बारी
Manoj Arya Haldwani- सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं मनोज: मनोज आर्या अपना वीडियो खुद बनाकर सोशल मीडिया में डालकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…