Mahendra Bhatt- महेंद्र भट्ट की भी होगी छुट्टी, बदला जाएगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Mahendra Bhatt- उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है, इसे लेकर दिल्ली में बीजेपी हाईकमान कसरतों में जुटा हुआ है, उत्तराखंड बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को राज्यसभा भेजा गया है, उनकी नई जिम्मेदारी के बाद से ही बीजेपी में नये प्रदेश अध्यक्ष की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी, अब एक बार फिर से प्रदेश अधयक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

अब प्रदेश में एक बार फिर से उत्तराखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा हो रही है, बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार से पहले नये प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है, इसके लिए मंथन जोरों शोरों से चल रहा है।

Mahendra Bhatt- बता दें उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पिछले कई दिनों से विवादों में हैं, पहले वे बयानों से विवादों में रहते थे, आजकल वे अपने बेटे के भूमि सौदे को लेकर सुर्खियों में हैं, सोशल मीडिया पर लगातार विपक्ष महेंद्र भट्ट को घेरने में लगा रहता है, महेंद्र भट्ट के बयान भी उन्हें विवादित बनाते हैं, हाल में उन्होंने सड़क ‘छाप’ वाला बयान दिया। जिसके कारण उनकी जमकर किरकिरी हुई, इससे पहले वे बदरीनाथ विधानसभा चुनाव के दौरान भी जमकर ट्रोल हो चुके हैं।

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में इस बार कई नाम शामिल हैं, इसमें विनोद चमोली, आदित्य कोठारी, पूरन सिंह फर्त्याल, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल का नाम चर्चाओं में है, जानकारों की मानें तो उत्तराखंड बीजेपी पिछले महीने तक अपने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को रिपीट करने के पूरे मूड में थी लेकिन, हाल ही में हुए घटनाक्रम और ताजा बयानों के बाद महेंद्र भट्ट को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी मिल पाएगी इस पर संशय है।

Mahendra Bhatt- देहरादून में मौजूद पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया प्रदेश में इस वक्त संगठन पर्व चल रहा है, जिसके तहत सभी राज्यों में संगठन की टीमों में फेरबदल किए जाने हैं, उन्होंने कहा उत्तराखंड में भाजपा ने अपने संगठन स्तर पर कई बदलाव कर दिए हैं, जिसके बाद जिलों में भी नए जिला अध्यक्ष कर दिए गए हैं, अब किसी भी वक्त केंद्र से निर्देश मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

उत्‍तराखंड के 1.32 लाख राशन कार्डधारकों को अब मुफ्त मिलेगा एक किलो मडुवा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *