Lok Sabha Election 2024- अंकिता भंडारी आन्दोलन से चर्चा में आये पत्रकार आशुतोष नेगी ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोक दी है। वो पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से दावेदारी पेश करेंगे। आशुतोष नेगी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल से सांसद प्रत्याशी के रूप में वो लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे। गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार आशुतोष नेगी इससे पहले गिरफ्तार भी हुए थे।
पौड़ी के पयासू गांव के रहने वाले राजेश राजा कोली ने जागो उत्तराखंड के सम्पादक आशुतोष नेगी, दीप मैठाणी और एक अन्य पत्रकार के खिलाफ SC-ST एक्ट में मुकदमा कराया था। राजेश राजा कोली ने पौड़ी पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद CO कोटद्वार को इस मामले की विवेचना सौंपी गई थी।
Lok Sabha Election 2024- दीप मैठाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था जिसके बाद 5 मार्च को पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर आरटीओ ऑफिस के बाहर से आशुतोष नेगी को गिरफ्तार किया था। अब आशुतोष नेगी ने लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रान्ति दल से सांसद प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है।
यह भी पढ़ें…
Green Entry Cess- बाहर से आने वाली डीजल गाड़ी को देना होगा ग्रीन एंट्री सेस…