Liquor Ban in Village- महिलाओं की पहल पर इस गांव में शराब परोसने पर रोक, लगेगा जुर्माना

Liquor Ban in Village- चमोली का गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी। यहां के पज्याणा गांव में अब शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसने पर बैन लगा दिया गया है।

चमोली का गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी, यहां के पज्याणा गांव में अब शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसने पर बैन लगा दिया गया है। अब से गांव में होने वाले सार्वजनिक कार्य और विवाह समारोहों में शराब परोसने पर बैन रहेगा।

अगर कोई समारोह में शराब परोसता पाया गया तो पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में महिला मंगल दल के पदाधिकारियों द्वारा गैरसैंण पहुंच कर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे और थानाध्यक्ष गैरसैंण को सहयोग हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया गया है।

Liquor Ban in Village- सामाजिक कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी शिक्षिका अंजना रावत ने कहा कि शराब के चलते आज की युवा पीढ़ी दिन-प्रतिदिन नशे की गिरफ्त में आ रही है। इससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है।

महिला मंगल दल अध्यक्ष माधवी देवी ने कहा कि शराब के चलते आज की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, परिवार तबाह हो रहे हैं। नशाखोरी रोकने को ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…

Garud Puran- कर्मदण्ड : गरुड़ पुराण के नरक की ये हैं भयानक सज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *