Laser Scarecrow- अब लेजर स्केयरक्रो से बचेगी किसानों की फसल 

Laser Scarecrow- किसानों की फसलों को पक्षी बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में खेतों की 24 घंटों की रखवाली करनी होती है. यह एक बहुत ही मुश्किल समस्या मानी जाती है. इससे हर साल बड़ा नुकासन होता है. इसके लिए वैसे तो स्केयरक्रो (Scarecrow) जिन्हें बिजूका कहते हैं, का इस्तेमाल होता है तो एक तरह के इंसानी पुतले होते हैं पर इसके बहुत शानदार नतीजे नहीं होते हैं. अब वैज्ञानिकों ने इस समस्या का लेजर स्केयरक्रो के जरिए हाई टेक हल निकाल लिया है।

विशेषज्ञों ने खास तौर पर अपनी नई अनोखी तकनीक का प्रदर्शन कर दिखाया है कि कैसे लेजर स्केयरक्रो (Laser Scarecrow) से फसलों को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है. पेस्ट मैनेजमेंट साइंस में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने लेजर से बने स्केयर क्रो का उपयोग कर स्वीट कॉर्न की फसलों की रक्षा पर उसका असर देखा।

Laser Scarecrow- लेजर स्केयरक्रो की दूरी 20 मीटर

Laser Scarecrow

शोधकर्ताओं ने चलते हुए लेजर स्केयरक्रो (Laser Scarecrow) का उपयोग कर उनका पक्षियों पर असर जांचा और पाया कि वे उपकरण के 20 मीटर की दूरी तक फसल की बढ़िया हिफाजत करते हैं. अब और ज्यादा से ज्यादा किसान ऐसे सस्ते और पोर्टेबल लेजर उपकरणों का उपयोग करना चाह रहे हैं.

शोधकर्ताओं का कहना है कि वे 300 से 500 डॉलर मात्र में ही किसान विशाल खेतों को एक से 3 हफ्तों तक रक्षा कर सकते हैं जो किसी भी दूसरे तरीके से सस्ता और ज्यादा कारगर है.  इस लेजर का लंबे समय तक उपयोग करने की जरूरत नहीं होती है. अब शोधकर्ता इसका दूसरी फसलों पर असर जानने की कोशिश कर रहे हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पर्यावरण को भी काफी फायदा होगा और वन्य जीवों को भी नुकसान नहीं होगा क्योंकि उनसे बचने के लिए किसान पटाखे, धमाके वाली बंदूक आदि का उपयोग भी करते हैं. इससे आसपास काम कर रहे किसानों और रहवासियों को भी परेशानी नहीं होगी. नहीं फसलों के पास कोई जहरीला पदार्थ छोड़ने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *