Khurpi Nature Village- आखिर ऐसा क्या है इस गांव में, जिसे देखने का लगता है टिकट

Khurpi Nature Village- उत्तर प्रदेश में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस हैं, जो काफी फेसम है, लेकिन यहां पर घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लेनी होगी। वहीं अगर हम आपसे कहें कि यूपी में एक ऐसा गांव है जहां आने के लिए आपको 20 रुपये की टिकट लेनी होगी, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे, लेकिन ये सच है। यूपी के इस गांव में बिना टिकट के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाती। लोग दूर – दूर से टिकट लेकर इस गांव को घूमने आते हैं।

Khurpi Nature Village

बच्चों के लिए ये गांव समझ लीजिए एक खेल का मैदान है। इस गांव का अपना चिड़‍ियाघर है। यहीं नहीं यहां पर ओपन जिम भी है। सबसे खास बात ये है कि ये गांव रोजगार को बढ़ावा देता है और गरीबों को खाना खिलाता है। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में,यहां कैसे पहुंचा जा सकता है।

Khurpi Nature Village- के मुख्‍यालय से लगभग 15 क‍िलोमीटर दूरी पर ‘खुरपी नेचर विलेज’ है। नाम से ही प्रतीत हो रहा है, इस विलेज में आपको नेचर से जुड़ी कई चीजें देखने को मिलेगी। खुरपी नेचर विलेज को भारत के गांव की तरह डिजाइन किया गया है। यहां आकर ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी प्राचीन गांव की सैर कर रहे हैं।

Khurpi Nature Village

अगर आप अपने बच्चों को नेचर से रूबरू कराना चाहते हैं, तो खुरपी नेचर विलेज एक बढ़िया जगह साबित होगा। यहां पर चिड़ियाघर दिखेगा। घुड़सवारी की सुविधा मिलेगी। बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है. यही नहीं हर तरफ एक मैसेज के साथ पेंटिंग वाली दीवारें भी नजर आएंगी। खास बात ये है कि यहां पर बच्चों को भारतीय कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें…

उत्‍तराखंड के 1.32 लाख राशन कार्डधारकों को अब मुफ्त मिलेगा एक किलो मडुवा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *