Kedarnath Yatra Prepration- रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसी कड़ी में डीएम सौरभ गहरवार ने संकरे हाईवे को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं साथ ही हाईवे के किनारे जहां भी अतिक्रमण है, वहां से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
डीएम ने अधिकारियों के साथ रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का निरीक्षण किया उन्होंने केदारघाटी में हाईवे पर स्थानों को चिह्नित कर पार्किंग बनाने, पार्किंग और डंपिंग जोन पर पहाड़ी शैली की हट्स बनाकर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा ताकि यात्रियों को यहां अच्छे अनुभव मिलें।
Kedarnath Yatra Prepration- अवैध निर्माण को तत्काल हटाए जाएं- डीएम सौरभ गहरवार

Kedarnath Yatra Prepration- गौरीकुंड हाईवे किनारे बने टिन शेड, दुकानों और अन्य अवैध निर्माण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यात्राकाल में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए हाईवे पर गिवाणी, काकड़ागाड़ में पुलिस बैरियर लगाने और कुंड पुल के समीप नए पार्किंग स्थल बनाने, घोड़े-खच्चरो के लिए बन रहे आधुनिक शेड व हॉकरों के आवास का काम प्राथमिकता से करने को कहा गया है।
डीएम ने एनएच के ईई को हाईवे निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ गति लाने के लिए कहा, डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Kedarnath Yatra Prepration- बता दें कि रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड-सेमी-भैंसारी से कालीमठ मार्ग तिराहा तक सुधारीकरण कार्य भी किया जा रहा है, इसके चलते मार्ग एक माह तक बंद रहेगा। इस दौरान रुद्रप्रयाग से केदारघाटी जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ-कालीमठ से संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…