Kedarnath Yatra News- श्री केदारनाथ धाम हेली यात्रा शुरू, किराए में भारी छूट…

Kedarnath Yatra News- मौसम की वजह से आपदा और उसकी वजह से रुकी चार धाम यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगी क्योंकि हवाई मार्ग से बाबा केदार की यात्रा शुरू हो गयी है, धामी सरकार ने यात्रियों के लिए हेली सेवाओं में 25 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है।

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर 31 जुलाई की रात भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ, यह केवल एक स्थान पर नहीं बल्कि पूरे यात्रा मार्ग पर कई जगह पर हुआ, कई स्थानों पर 100 मीटर तक रास्ता खत्म हो गया था और कई तीर्थयात्री केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर फंस गए थे, तब से लगातार यात्रियों का रेस्क्यू जारी है, जिसमें सरकार ने 5 हेलीकॉप्टर, MI-17 और चिनूक की सहायता ली है, आपदा के कारण केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब सरकार ने आज से यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

Kedarnath Yatra News

Kedarnath Yatra News- हेलीकॉप्टर के माध्यम से शुरू हुई यात्रा

Kedarnath Yatra News- हालांकि यात्रा अभी केवल हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही की जा सकेगी, सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग दौरे के दौरानब ताया कि “जो श्रद्धालु पहले से टिकट बुक कर चुके हैं और उत्तराखंड में मौजूद हैं, उनके लिए यात्रा आज से शुरू हो जाएगी।

हम चाहते हैं कि यात्रा जल्दी शुरू हो, ताकि श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकें। भक्त पिछले एक हफ्ते से भगवान से दूर हैं, जब तक सड़कें ठीक नहीं हो जातीं, तब तक श्रद्धालु केवल हेलीकॉप्टर से ही केदारनाथ धाम के दर्शन कर पाएंगे।”

Kedarnath Yatra News
Kedarnath Yatra News

Kedarnath Yatra News- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की है, उन्होंने बताया कि ऋषिकेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर किराए में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी, यह छूट राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त अगले एक हफ्ते में श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से केदारनाथ भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास श्रद्धालुओं के मन से यात्रा की सुरक्षा के प्रति भय को समाप्त करने के लिए है। इस सफल रेस्क्यू का श्रेय उन एजेंसियों को जाता है जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का पालन बखूबी किया है। तो आप भी अगर यात्रा पर आ रहे हैं तो मौसम का ध्यान रखते हुए सरकार की हिदायतों का पालन ज़रूर करें।

यह भी पढ़ें…

उत्‍तराखंड के 1.32 लाख राशन कार्डधारकों को अब मुफ्त मिलेगा एक किलो मडुवा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *