Kedarnath Yatra- उत्तराखंड में भारी बारिश एक बार फिर चारधाम यात्रा में बाधा बनकर सामने आई है, यमुनोत्री हाईवे पर स्याना चट्टी के पास भूस्खलन और सड़क धंसने से यात्रा लगातार दूसरे दिन भी ठप रही, करीब 25 मीटर सड़क धंसने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
वहीं केदारनाथ यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हुई, रुद्रप्रयाग–गौरीकुंड हाईवे मुनकटिया में मलबा आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे 4 हजार से ज्यादा यात्रियों को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा, बाद में मौसम कुछ सामान्य हुआ तो जेसीबी से रास्ता साफ कर सुबह 11 बजे यात्रा बहाल की गई, लेकिन शाम 5 बजे फिर बारिश ने रास्ता बंद करा दिया।
गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे पर भी आवागमन बाधित रहा, गंगोत्री मार्ग पर 4.5 घंटे, और बदरीनाथ मार्ग पर 2 घंटे यात्रा रुकी रही।
Kedarnath Yatra- खतरनाक पैदल मार्गों पर एसडीआरएफ और पुलिस टीमें यात्रियों को सुरक्षित पार करा रही हैं, प्रशासन सतर्क है लेकिन प्राकृतिक आपदा की अनिश्चितता के कारण लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम देखकर ही यात्रा करें।
यह भी पढ़ें…