Kedarnath Pratistha Raksha Yatra- कल से शुरू होगी कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा

Kedarnath Pratistha Raksha Yatra- प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 12 सितंबर से शुरू होने वाली दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी नेता सीतापुर पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी यात्रा में शामिल होंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में मंदिर का शिलान्यास और श्री केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से वसूली करने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में 24 जुलाई 2024 को हरकी पैड़ी से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू की थी। लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा को देखते हुए कांग्रेस ने सीतापुर में यात्रा स्थगित कर दी।

Kedarnath Pratistha Raksha Yatra- 12 सितंबर को सीतापुर से यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा, 13 सितंबर को केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा, यात्रा में प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें…

अठाली गांव बनेगा पहला Solar Village

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *