Kedarnath by Election- बीजेपी ने केदारनाथ में झोंकी पूरी ताकत, 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा

Kedarnath by Election- बीजेपी ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, स्थानीय नेताओं के साथ ही पार्टी के प्रदेश स्तरीय सभी बड़े नेताओं को इस सूची में शामिल किया गया है, पार्टी हाई कमान की ओर से मंगलवार को जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

इस सूची में राज्य के सभी प्रमुख नेताओं को भी शामिल किया गया है जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी शामिल हैं।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के अलावा उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा समेत भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी सहित पार्टी के कई नेताओं को इस सूची में शामिल किया गया है।

Kedarnath by Election- टिकट के तीन दावेदार सूची में शामिल नहीं

  • भाजपा के स्टार प्रचारकों में कई दावेदारों को भी शामिल किया गया है, जिसमें आशा नौटियाल, चंडी प्रसाद भट्ट, दिनेश बगवाड़ी, शकुंतला जगवाण आदि के नाम सूची में शामिल किए गए हैं।
  • हालांकि ऐश्वर्या रावत, कुलदीप रावत और कर्नल अजय कोठियाल जैसे नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं।

Kedarnath by Election- टिकट पर कोई रार नहीं: चौहान

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को लेकर एकजुट भाजपा में कोई रार नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने का भी इंतजार नहीं है। क्योंकि भाजपा में एक प्रक्रिया के तहत प्रत्याशी घोषित होता है और चुनाव लड़ाने से लेकर जिताने की जिम्मेदारी जनता लेती है।

मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को लेकर भाजपा में कोई रार नहीं है, भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जहां अनुशासन सर्वोपरि होता है सभी फैसले आम सहमति से लिए जाते हैं।

टिकट को लेकर रार कांग्रेस मे चल रही है और क्षत्रपों मे तलवारे खींची हुई हैं कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है, बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर पदाधिकारी जनता के बीच हैं उन्होंने कहा कि केदारघाटी मे किए गए विकास कार्यों से भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलना तय है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *