Indian Political Parties- रायता भारत, देवता दल और तुम्हारी-मेरी पार्टी…

Indian Political Parties- भारत में लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव का आगाज हो चुका है. अलग-अलग राजनीतिक दल ताल ठोंकने लगे हैं. दावों वादों के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो पहले से ही शुरू है. इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि देश भर में कुल कितने राजनीतिक दल हैं, जो चुनाव के रण में ताल ठोंकते हैं?

वर्तमान में ऐसी पार्टियों की संख्या ढाई हजार के पार पहुंच गई है, जो निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड हैं. चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी हैं.

Indian Political Parties- चुनाव लड़ने के लिए पंजीकरण जरूरी

दरअसल, देश में बने सभी राजनीतिक दलों के लिए यह जरूरी होता है कि अगर वो स्थानीय स्तर, राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर कोई चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) में उनका पंजीकरण होना चाहिए. वरना बिना पार्टी के निर्दलीय चुनाव लड़ने का विकल्प तो है ही.वैसे भी पंजीकृत पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के अपने फायदे भी हैं.

किसी भी मान्यता प्राप्त पार्टी का अपना चुनाव चिह्न होता है. साथ ही साथ उसे सरकारी टीवी और रेडियो के जरिए अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का अधिकार भी होता है। चुनाव की तारीखों के बारे में आयोग राष्ट्रीय पार्टियों से विचार-विमर्श भी करता है.

Indian Political Parties- कैसे-कैसे नाम वाली पार्टियां

हालांकि देश में राजनीतिक दल बनाना बेहद आसान है. गली कूचों में पार्टियों की बहार है. इनमें से कई के नाम तो अजीबोगरीब होते हैं. ऐसे नामों वाले दलों में भरोसा पार्टी, राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी और सबसे बड़ी पार्टी शामिल हैं.

चुनाव आयोग में बिहार के सीतामढ़ी से बहुजन आजाद पार्टी, उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामूहिक एकता पार्टी के साथ ही तमिलनाडु के कोयंबतूतर से न्यू जेनरेशन पीपुल्स पार्टी का पंजीकरण आयोग में कराया गया है.

Indian Political Parties- सबसे बड़ी पार्टी भी है नाम

अपनी जिंदगी अपना दल, गरीब आदमी पार्टी, तुम्हारी-मेरी पार्टी, रायता भारत पार्टी, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया,ऑल पेंशनर्स पार्टी, लेमैन पार्टी, वोटर्स इंडिपेंडेंट पार्टी जैसे दल भी पंजीकृत हैं.

इनके अलावा गरीब बेरोजगार विकास पार्टी, सबसे बड़ी पार्टी, देवता दल, अंजान आदमी पार्टी, अपना किसान पार्टी, भारतीय महापरिवार पार्टी, राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी, बहुजन हसरत पार्टी, आपकी अपनी पार्टी, स्वच्छ स्वस्थ स्वावलंबीजन पार्टी, मजदूर किराएदार विकास पार्टी, इंडियन लवर्स पार्टी, रिलिजन ऑफ मैन रिवॉल्विंग पॉलिटिकल पार्टी ऑफ इंडिया जैसे नामों से भी राजनीतिक पार्टियों का अस्तित्व है.

Indian Political Parties- चुनाव के लिए मुक्त चुनाव चिह्न मिलता है

यह और बात है की ये सभी पंजीकृत पर गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है. इनका अपना कोई तय चुनाव चिह्न नहीं होता है. चुनाव आयोग की ओर से जारी मुक्त चुनाव चिह्नों में से इन्हें अपना चिह्न चुनना होता है. यह भी जरूरी नहीं कि इनके उम्मीदवारों को हर क्षेत्र में एक ही चुनाव चिह्न मिल जाए.

इन्हें अलग अलग क्षेत्र से अलग अलग चिह्न पर भी लड़ना पड़ सकता है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में भारतीय गण वार्ता पार्टी, संयोगवादी पार्टी और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के नाम से राजनीतिक दलों के पंजीकरण का आवेदन लंबित है.

यह भी पढ़ें…

Green Entry Cess- बाहर से आने वाली डीजल गाड़ी को देना होगा ग्रीन एंट्री सेस…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *