PM Awas Yojana में करना चाहते हैं आवेदन तो भूलकर भी ना करें ये गलती

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना खुद का एक पक्का मकान हो जिसमें वह अपने परिवार वालों के साथ आराम से जीवन बीता सके. लेकिन कई लोगों की आर्थिक स्थिति ठीन ना होने की वजह से उनका ये सपना साकार नहीं हो पाता है. इन्हीं  गरीब और असहायों के सपने को पूरा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ चलाई जा रही है. इस बीचआवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन पांच आवासीय परियोजना के लाभार्थियों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किए गए.

ऑनलाइन लॉटरी के जरिए बांटे गए घर

आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल  ने  कहा कि ‘आवास विभाग द्वारा योजना के तहत कुल 20 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि आवास आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए जाने के लिए ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किए जा रहे हैं.

PM Awas Yojana

कहां कितने आवास आवंटित किए गए ?

मंगलौर रुड़की आवासीय परियोजना में 542, अनेकीहेत्तमपुर परियोजना हरिद्वार में 845, उमेधपुर-रामनगर आवासीय परियोजना नैनीताल में 390, महुवाखेड़ागंज उधमसिंह नगर में 98, मानपुर आवासीय परियोजना काशीपुर में 108  इकाईयों सहित कुल 1983 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए गए. इसके अलावा आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए भूतल में आवास बांटे गए.

कौन उठा सकता है इसका फायदा?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अगर आप पात्र हैं और आपका कच्चा मकान है तो सरकार की तरफ से आपको पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी आवेदन करने जा रहे हैं, तो ध्यान दें कि आपके घर में लैंडलाइन कनेक्शन या फ्रिज नहीं होना चाहिए. इसके अलावा अगर आपके पास ढाई एकड़ या उससे ज्यादा जमीन, 50 हजार से ज्यादा रुपये, किसान कार्ड या फिर घर में कोई सरकारी नौकरी वाला है तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. अगर इसके बावजूद भी आपको आवेदन करते हैं तो ये रद्द कर दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *