Heli Booking Chardham Yatra- केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने डॉक्टर को लगाया 1.30 लाख का चूना

Heli Booking Chardham Yatra- केदारनाथ यात्रा के लिए हैली बुकिंग के नाम पर साइबर ठग कई सारी फेक वेबसाइट से लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इसी तरह से केदारनाथ के लिए पवन हंस हेली सेवा के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

साइबर ठगों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए पवनहंस हैली सेवा के नाम पर एक डॉक्टर से लाखों की धोखाधड़ी कर दी। शुक्रवार 10 मई को प्रेमनगर थाने में पीड़ित डॉक्टर ने ठगी के मामले में शिकायत दर्ज की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Heli Booking Chardham Yatra- एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि जलवायु टावर झाझरा के रहने वाले डॉ. परितोष कुमार महन्ता ने मामले की शिकायत की है। डॉ. परितोष कुमार ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि वे केकेबीएम सुभारती अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि तीन मई की दोपहर को केदारनाथ की हेली सेवा बुकिंग के लिए उन्हें ऑनलाइन एक नंबर मिला। जिस पर संपर्क किए जाने पर उनकी व्हाट्सएप के जरिए बातचीत हुई।

हैली के लिए बुकिंग करवाने वाले ने शख्स ने खुद को पवन हंस हेली सेवा से जुड़ा हुआ बताया था। उस आदमी ने उनसे बुकिंग का 30 प्रतिशत एडवांस में लिया।

डॉक्टर से पांच लोगों के लिए टिकट बुक कराने के साथ चारधाम यात्रा बीमा के नाम पर 1. 30 लाख तक की रकम ली गई। उन्होंने बताया कि बाद में टिकटों की जांच करने पर उस आदमी द्वारा भेजे गए सभी टिकट फर्जी निकले। प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *