Guldar Attack- गुलदार से भिड़ा युवक, मौत के मुँह से ऐसे बच निकला हिमांशु

Guldar Attack- प्रेमनगर क्षेत्र के पास शुक्लापुर-अंबीवाला में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। चाय बागान के पास देर रात घर जा रहे युवक पर गुलदार झपट गया, युवक ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर मुक्कर बरसाए और निहत्थे लड़ कर जान बचाई।

युवक घायल अवस्था में जैसे-तैसे घर पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के रवैये पर सवाल उठाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की।

बीती रात करीब एक बजे अंबीवाला निवासी हिमांशु एक शादी समारोह में टेंट का कार्य कर वापस लौट रहा था। तभी चाय बागान से सटे अंबीवाला प्राथमिक विद्यालय के पास गुलदार ने हिमांशु पर हमला कर दिया।

Guldar Attack- युवक ने शोर मचाते हुए खुद को गुलदार के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। काफी संघर्ष के बाद गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग गया। हिमांशु घायल अवस्था में अपने घर की ओर भागा और स्वजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सभी क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। उन्होंने वन विभाग की ओर से शिकायत के बावजूद गंभीरता नहीं दर्शायी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी ने बताया कि अंबीवाला, संजय कालोनी, शुक्लापुर, मोतीपुर, लक्ष्मीपुर समेत चाय बागान से सटे इलाकों में करीब दो माह से गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। कई बार मवेशियों पर गुलदार हमला कर चुका है। जिसकी शिकायत भी वन विभाग को कई बार की गई।

Guldar Attack-

हालांकि, वन विभाग ने क्षेत्र में कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सिर्फ एक कैमरा ट्रैप लगाया गया है। पिंजरा लगाने की मांग को लेकर उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को फिर ज्ञापन भेजा है।

उधर, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गीता बिष्ट ने वन मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र लिख आशारोड़ी रेंज के रेंजर को हटने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शुक्लापुर-अंबीवाला व चाय बगान ईस्ट होप टाउन के क्षेत्रवासी लंबे समय से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं

Guldar Attack- अब तक मवेशियों को बना रहा था निशाना

Guldar Attack- बीती शाम को शुक्लापुर के पास गुलदार ने चाय बागान के पास घास चर रहे एक बछड़े पर हमला कर दिया था। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने आसपास के इलाकों में सूचना देते हुए सतर्क रहने की अपील की साथ ही वन विभाग को भी गुलदार की चहलकदमी की सूचना दे दी। करीब डेढ़ माह पूर्व भी प्रेमनगर से सटे चाय बागान क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग दहशत में थे।

उन्होंने वन विभाग को क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे। समाज सेवी अरुण भट्ट, सुरेंद्र नेगी आदि ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद वन कर्मी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *