Guldar Attack in Uttarakhand- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालसी रेंज के अन्तर्गत गल्जवाडी बीट के क्षेत्रान्तर्गत स्थित मारवाड़ी तोक गुर्जर बस्ती में गुलदार हमले के पीड़ित परिवार जनों को कैंप कार्यालय में 06 लाख रुपए की मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा 04 लाख रुपए केंद्र सरकार तथा 02 लाख रुपए राज्य सरकार सरकार की तरफ से कुल 06 लाख रुपए की मुआवजा राशि पीड़ित परिवार वालों की दिया गया है, उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
Guldar Attack in Uttarakhand- गौरतलब है, कि घटना देहरादून वन प्रभाग की मालसी रेंज के अंतर्गत गल्जवाडी बीट के क्षेत्रान्तर्गत स्थित मारवाड़ी तोक में सांय साढ़े छ से सात बजे के मध्य शौच करने अपने घर से कुछ दूरी पर आये एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला किया गया, जिसमें बच्चे की मृत्यु हो गयी थी।
इस अवसर पर बच्चे के पिता मीर हमजा, जोसफ, गुलाम रसूल, इब्राहिम, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य राजीव, आईएफएस डीएफओ देहरादून नितीश मणि त्रिपाठी, रेंज अधिकारी सतवेंदर पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर…