Green Cess in Uttarakhand- मसूरी-नैनीताल जाने वालों को देना होगा डबल टैक्स

Green Cess in Uttarakhand- उत्तराखंड सरकार अब पर्यावरण संरक्षण के नाम पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी में है, दिसंबर से राज्य की सीमाओं में प्रवेश करते ही बाहरी वाहनों से यह शुल्क वसूला जाएगा हालांकि, राज्य के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों जैसे मसूरी और नैनीताल में पहले से ही ईको-टूरिज्म टैक्स लागू है, जिसके कारण अब यात्रियों को डबल टैक्स देना पड़ सकता है।

Green Cess in Uttarakhand- राज्य सरकार ने वाहन के प्रकार के अनुसार शुल्क तय किया है-

  • राज्य की सीमा पर कारों से 80 रुपये, जबकि मसूरी में प्रवेश के समय 60 रुपये अतिरिक्त ईको टैक्स देना होगा।
  • बाहरी राज्यों की यात्री बसों से सीमा पर 140 रुपये, और मसूरी में 180 रुपये अतिरिक्त वसूले जाएंगे।
  • वहीं मालवाहक वाहनों से सीमा पर 250 रुपये और मसूरी में 180 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा।

नैनीताल में पहले से ही पार्किंग शुल्क और लेक ब्रिज टैक्स सैलानियों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। अब ग्रीन सेस लागू होने के बाद हिल स्टेशनों की यात्रा और महंगी हो जाएगी।

Green Cess in Uttarakhand- राज्य सरकार का कहना है कि यह टैक्स पर्यावरण संरक्षण और स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है, लेकिन दूसरी ओर पर्यटक और व्यापारी वर्ग इसे जेब पर बोझ बता रहे हैं और सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *