Gayak Hansraj Raghuwanshi- हिमाचल प्रदेश निवासी बॉलीवुड के फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ एक बार फिर सात फेरे लिए हैं, उन्होंने पत्नी कोमल के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में दूसरी बार सात फेरे लिए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
Gayak Hansraj Raghuwanshi- अक्टूबर 2023 में मंडी में लिए थे पहली बार सात फेरे
गायक हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में सात फेरे लिए थे, माना जाता है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर त्रियुगीनारायण में ही भगवान शिव और मां पार्वती ने विवाह किया थी, यहां मंदिर के अंदर हमेशा फेरे की अग्नि प्रज्वलित रहती है।
हंसराज रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी भजन से काफी नाम कमाया, उनका पार्वती बोली शंकर से भजन इतना हिट है कि यूट्यूब पर 431 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ओ माई गॉड के लिए भी गाना गया है, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका जय सिया राम भजन काफी हिट हुआ, अब तक 168 मिलियन लोग उनके इस भजन को सुन चुके हैं।
Gayak Hansraj Raghuwanshi- कोमल सकलानी ने अपनी इंस्टग्राम पर लिखा की ‘त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि प्रज्वलित हो रही है, शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था, यहां सच्चे दिल से माँगी गई मन्नत पूरी होती है मेरी भी हुई है, भोलेनाथ और माँ पार्वती के प्यार के प्रतीक स्थल पर हमने शादी की। मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती, ये हमारा एक ड्रीम था, जो महादेव और माँ पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ है’।
यह भी पढ़ें…