Fake Videos- फेक न्यूज या फेक वीडियो बनाने वालों की यहाँ खैर नहीं !

Fake Videos – बीती दस मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत हो गई थी. वहीं 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे. इन 6 दिनों में चारोंधाम में करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है.

वहीं 11 भक्तों की जान भी गई है. हालांकि सभी भक्तों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जिनको लेकर शासन ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

Fake Videos – चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले सुधर जाएं

Fake Videos

  • Fake Videos – शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले और यात्रा के संबंध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि फेक न्यूज या वीडियो के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
  • इसके अलावा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को भी बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों के मामले पर पत्र लिखा गया है.
  • वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घंटे खुले रखने और यात्रा से सम्बन्धित शिकायतों को अनिवार्यत सुनने के कड़े निर्देश भी दिए है. साथ ही जिलों में तैनात प्रभारी सचिवों को नियमित रूप से यात्रा की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है.
  • वहीं, सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी दी कि इस बार यात्रा रूट पर 184 चिकित्सकों की तैनाती की गई है. इनमें 44 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स हैं.

इस बार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लेब शुरू की गई हैं.य कुल 11 भाषाओं में यात्रा सम्बन्धित एसओपी जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच से लेकर तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें…

Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *