Fake Scam Calls- “अंकल जी आपका कार्ड अपडेट करना पड़ेगा वरना ब्लॉक हो जाएगा” जैसी लाइनों से बैंक के नाम पर फोन करने वाले साइबर ठग दिन ब दिन अपग्रेड होते जा रहे है ‘एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पेन कार्ड’ को अपडेट करने के बाद ‘आपने केबीसी में इतने करोड़ जीते’ ‘कार्ड नंबर दे दीजिये’ के बाद आपके ‘अकाउंट में गलती से पैसे आ गए है” जैसे तरीको से लाखो लोगो की मेहनत की कमाई को एक झटके में लूटने वाले साइबर चोर आजकल एक और नया तरीका लेकर आये है और वो है ‘पुलिस के नाम’ से फोन करके डराना।
Fake Scam Calls- थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला डॉक्टर से साइबर ठगों ने महिला के बेटे को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा बताकर महिला डॉक्टर से लाखों रुपए ठग लिए, ठगों ने महिला डॉक्टर को बेटे के दुष्कर्म में फंसे होने और छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की थी।
महिला डॉक्टर यह सुनकर इतनी घबरा गई कि वो अपने बेटे को फोन तक नहीं किया। महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डालनवाला निवासी डॉक्टर दीपिका आहूजा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मसूरी रोड स्थित एक अस्पताल में नौकरी करती है और 25 जुलाई को उन्हें एक फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को SHO विजय साहू बताया और कहा कि उनका बेटा और तीन अन्य लड़के 10 दिन पहले दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।
फोनकर्ता ने कहा कि उसे यकीन है कि उनका बेटा निर्दोष है लेकिन उसे छोड़ने के लिए पैसे देने होंगे, कॉल के दौरान डॉक्टर दीपिका आहूजा ने अपनी बेटे की रोती हुई आवाज सुनीं, फोनकर्ता ने महिला को डराया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है इसलिए वो किसी से संपर्क नहीं कर सकते हैं।
Fake Scam Calls- इसके बाद डॉक्टर घबरा गई और दबाव में आने के बाद डॉक्टर अपने बैंक गई और आरोपी के बताए तीन अलग-अलग खाते में साढ़े बारह लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद डॉक्टर दीपिका आहूजा की बहू घर पहुंची, पुत्रवधू को घटना का पता लगा तो पति को फोन किया और वो विधोली स्थित जिस स्थान में नौकरी करते हैं, वहां सुरक्षित थे, इसके बाद महिला को पता लगा कि साइबर ठगों ने डराकर उसको चूना लगा दिया है।
थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है कि डाक्टर दीपिका आहूजा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही पुलिस द्वारा जिन बैंक खातों में महिला ने साइबर ठगों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए थे, उन खातों की जांच की जा रही है।
आप भी इस तरीके की ठगी का शिकार हो सकते है कृपया सावधान रहे।
यह भी पढ़ें…