Earthquake Risk Assessment- मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में उत्तराखण्ड भूकंप जोखिम मूल्यांकन एवं शमन (UERAM) से संबंधित बैठक की। बैठक में आईआईटी रुड़की और वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश का एक बड़ा भू-भाग भूकंप संवेदनशील जोन 5 में आता है, इसलिए UERAM का उद्देश्य भूकंप से होने वाले मानवीय और आर्थिक नुकसान को कम करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों को भूकंप जैसी परिस्थितियों के लिए जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया और नियमित मॉक ड्रिल के साथ “भूकंप जागरूकता दिवस” मनाने का सुझाव दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि यूएसडीएमए विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के साथ विस्तृत एमओयू करे, ताकि संस्थानों को जिम्मेदारी सौंपी जा सके। वाडिया संस्थान ग्लेशियर लेक पर कार्य कर रहा है, जबकि आईआईटी रुड़की भूकंप जोखिम मूल्यांकन और शमन पर कार्य कर सकता है।
Earthquake Risk Assessment- मुख्य सचिव ने भूकंपरोधी भवन निर्माण के लिए मापदंड तय करने और सीबीआरआई के साथ एमओयू करने पर भी बल दिया। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव आनन्द स्वरूप सहित आईआईटी रुड़की, वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान और सीबीआरआई के वैज्ञानिक उपस्थित थे।