Jila Panchayat Uttarakhand- टिहरी से रुद्रप्रयाग तक सियासी जंग, कई सीटों पर हाईवोल्टेज मुकाबला

Jila Panchayat Uttarakhand- उत्तराखंड के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई, 24 और 28 जुलाई को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब इन अहम पदों पर चुनावी मुकाबला होने जा रहा है, सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन हुए, जिसके बाद देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच हुई, रुझानों से साफ है कि चार जिला पंचायत अध्यक्ष और 11 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने जाएंगे।

निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्षों में उत्तरकाशी से भाजपा समर्थित रमेश चौहान, चंपावत से भाजपा समर्थित आनंद सिंह अधिकारी, उधम सिंह नगर से भाजपा समर्थित अजय मौर्य और पिथौरागढ़ से भाजपा समर्थित जितेंद्र प्रसाद शामिल हैं। इन सीटों पर किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

बाकी आठ जिलों में सीधा मुकाबला होगा, टिहरी में भाजपा समर्थित सोना सजवाण और कांग्रेस समर्थित इशिता सजवाण आमने-सामने हैं, देहरादून में भाजपा समर्थित मधु चौहान बनाम कांग्रेस समर्थित सुखविंदर कौर, पौड़ी में भाजपा समर्थित रचना बुटोला बनाम कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका इष्टवाल और बागेश्वर में भाजपा समर्थित शोभा आर्या बनाम कांग्रेस समर्थित सरोज आर्या के बीच मुकाबला होगा।

Jila Panchayat Uttarakhand- नैनीताल में भाजपा समर्थित दीपा दर्म्वाल और कांग्रेस समर्थित पुष्पा नेगी में टक्कर है, चमोली में भाजपा समर्थित दौलत सिंह बिष्ट बनाम कांग्रेस समर्थित रमा देवी, अल्मोड़ा में भाजपा, कांग्रेस और यूकेडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला और रुद्रप्रयाग में भाजपा समर्थित पूनम कठैत बनाम कांग्रेस समर्थित प्रीति पुष्पवान का आमना-सामना होगा।

ब्लॉक प्रमुख पदों पर 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि बाकी 78 सीटों पर मतदान होना है, नाम वापसी की अंतिम तिथि मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है, मतदान 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

Jila Panchayat Uttarakhand- राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार रणनीति तेज कर दी है, वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *