Disaster Management- “बारिश ने मचाई तबाही, सीएम ने सभी डीएम को चेतावनी!”

Disaster Management- उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डीएम अपनी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर सक्रिय रहें और स्थिति पर लगातार निगरानी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों, बिजली और पेयजल आपूर्ति को शीघ्र बहाल किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में यदि संपर्क मार्ग बाधित होते हैं तो वैकल्पिक मार्गों की तुरंत व्यवस्था की जाए उन्होंने फसलों को हुई क्षति का भी तत्काल आकलन करने को कहा।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि फर्जी तरीके से बने राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेजों पर सख्त कार्रवाई हो, ऐसे मामलों में संलिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें, दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति और स्वच्छता की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए, मुख्यमंत्री स्वयं भी औचक निरीक्षण करेंगे।

साथ ही, ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत आस्था की आड़ में लोगों को गुमराह करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए, बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा तेज करने, सड़क, पुल, नाली जैसे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Disaster Management- इसके साथ ही उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायत चुनाव में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धन्यवाद दिया, मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *