Dharali Uttarkashi- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक कर आपदा प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की तुरंत पहचान की जाए। इन इलाकों में नई बसावट या किसी भी तरह के नए निर्माण पर पूरी तरह रोक रहेगी।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि नदियों, नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारों पर सरकारी या निजी निर्माण सख्त वर्जित रहेगा। जिलाधिकारियों को इसके लिए तुरंत दिशा-निर्देश जारी करने और क्रियान्वयन की कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Dharali Uttarkashi- उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा से बचाव के लिए रोकथाम को प्राथमिकता दी जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में जनहित के ठोस कदम उठाए जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, एडीजी ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…