Tharali Cloudbrust- उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर कहर बनकर टूटा है, उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना से पूरा क्षेत्र दहल उठा, अचानक आई भीषण बाढ़ ने धराली बाजार और आसपास के इलाकों को पूरी तरह तबाह कर दिया, जलप्रलय की भयावहता ऐसी थी कि गांव की ओर बढ़ते पानी को देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग मलबे में दब गए हैं जबकि कुछ लोग खीरगंगा के पार स्थित अपने घरों और होटलों में फंसे हुए हैं।
भारी बारिश के चलते होटलों और दुकानों में मलबा व पानी भर गया है, जिससे कई संरचनाएं जमींदोज हो गई हैं, धराली बाजार पूरी तरह जलप्रलय की चपेट में आ गया, उत्तरकाशी प्रशासन के साथ-साथ सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना कर दी गईं हैं, प्रशासन ने रेस्क्यू और राहत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिए हैं।
Tharali Cloudbrust- इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और हर संभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया, पीएम ने कहा कि प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री धामी ने भी हालात पर गहरी चिंता जताई और अधिकारियों को हर जरूरी कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए।
वहीं, उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीब डेढ़ दर्जन बकरियां कुड गदेरे में बह गईं, स्थानीय लोगों में दहशत है, यमुनोत्री हाईवे स्यानाचट्टी के पास 25 मीटर तक धंसा हुआ है और गंगोत्री हाईवे पर भी जगह-जगह मलबा आने से आवाजाही ठप है।
Tharali Cloudbrust- मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और लगातार राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना की है और प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें…