Devkhadi Naala- भारी बारिश से उफान पर नाला, एक घंटे फंसी रही 3 जिंदगियां…

Devkhadi Naala- भारी बारिश से हल्द्वानी में देवखड़ी नाला फिर उफान पर आ गया, जीएसटी ऑफिस के पास वहां से गुजर रही दो कारें नाले के बहाव में बह गई और पास ही रेलिंग में जाकर रुक गई, करीब एक घंटे तक दो वाहनों में तीन लोग फंसे रहे, पानी का बहाव कम होने पर कार चालक वहां से निकल पाए, सूचना पर पहुंची पुलिस की पीसीआर ने बाद में ट्रैफिक रुकवा दिया, पानी कम होने के बाद ट्रैफिक शुरू किया गया।

बुधवार तड़कें करीब ढाई बजे से भदयूनी, दमुवादूंगा और काठगोदाम क्षेत्र में भारी बारिश हुई, भारी बारिश के चलते तड़के करीब चार बजे देवखड़ी नाला उफान पर आ गया।

जीएसटी ऑफिस के पास तेज बहाव में काठगोदाम की तरफ जा रहीं दो कारें बह गईं, हालांकि नाले पर रुक तो गईं लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वहां से आगे नहीं बढ़ पाईं, स्थानीय लोगों के मुताबिक एक कार में महिला और दूसरी कार में दो पुरुष सवार थे।

Devkhadi Naala- कार चालकों ने समझदारी दिखाई और पानी का बहाव हल्का होने का इंतजार किया उधर सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस की पीसीआर ने नाले के दोनों तरफ यातायात पूरी तरह रुकवा दिया, पुलिसकर्मी हूटर और लाउडस्पीकर से अनाउंस कर लोगों को सचेत करने में लग गए।

इस दौरान देवखड़ी नाले का पानी तीन दुकानों में भी घुस गया,एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक कार चालक वहां से जा चुके थे, इसके बाद पानी का बहाव कम होने तक वाहनों की आवाजही को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें…

राशन कार्ड धारकों को सरकार की सौगात, मुफ्त मिलेगा आयोडीन युक्त नमक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *