Dehradun News- देहरादून में जलभराव-भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Dehradun News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया, रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से एक व्यक्ति बह गया, जानकारी के अनुसार, लेन नंबर-7 निवासी अनिल शाम करीब आठ बजे पानी के बहाव में फंस गए, राहत टीमों द्वारा रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद उनका शव डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे बरामद हुआ, अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Dehradun News- भूस्खलन से सड़कें बंद, फंसे रहे वाहन

बारिश की वजह से कालसी क्षेत्र में इछाड़ी डैम से लालढांग मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे करीब 45 वाहन रास्ते में फंस गए, देर रात पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य शुरू कर मार्ग को खोलते हुए फंसे यात्रियों को सुरक्षित रवाना किया वहीं, रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है, प्रशासन द्वारा सड़क खोलने का कार्य जारी है, ताकि चारधाम यात्रा प्रभावित न हो।

Dehradun News- शहर में जलभराव, नदी किनारे बसे लोग अलर्ट पर

देहरादून शहर के प्रमुख इलाकों जैसे प्रिंस चौक, मोहकमपुर, रिस्पना और बिंदाल नदियों के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। प्रशासन ने एहतियातन नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है, तेज बारिश के चलते मसूरी के टिहरी बस स्टैंड के पास एक विशाल बांज का पेड़ गिर गया, जिससे एक कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क पर यातायात लगभग एक घंटे तक ठप रहा, मौके पर पहुंची पुलिस, फायर और वन विभाग की टीम ने पेड़ काटकर रास्ता बहाल किया, वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि भारी वर्षा के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं।

Dehradun News- मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा पहले ही देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, जो सटीक साबित हुई। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *