Dehradun Minor Gangrape Case- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून गैंगरेप घटना की जांच के लिए एसएसपी देहरादून ने SIT टीम गठित कर दी है. देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए गठित SIT टीम देहरादून से दिल्ली तक चलने वाली बस, बस के बीच में रुकने वाले ढाबों के साथ आईएसबीटी तक छानबीन करेगी साथ ही एसआईटी टीम ने इस मामले में एक सर्विलांस टीम भी लगाई गई हैं, पुलिस साक्ष्यों को पुख्ता करने के बाद पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेगी।
बता दें देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप घटना के संबंध में थाना पटेल नगर में मुअसं० – 517/24 धारा 70(2) BNS तथा 5(g)/6 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. ये टीम दिल्ली से देहरादून तक के हर पहलुओं की जांच करेगी।
Dehradun Minor Gangrape Case- SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को सभी पहलुओं पर गहन विवेचना के लिए निर्देशित किया गया है. एसआईटी टीम द्वारा जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ठोस पैरवी की जाएगी. एसएसपी देहरादून एसआईटी द्वारा की जा रही है कार्रवाई की हर दिन समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें…