Dangerous Dog Breeds Uttarakhand- राजधानी में खतरनाक मानी जाने वाली नस्लों के कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, पिटबुल, रॉटविलर, डाबरमैन, अमेरिकन बुली और फ्रेंच मास्टिफ जैसी आक्रामक प्रवृत्ति की नस्लों के 300 से अधिक कुत्ते पाले जा रहे हैं, हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकांश बिना पंजीकरण के हैं।
नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक, साल 2024 से अब तक केवल 14 कुत्तों का ही सशर्त पंजीकरण किया गया है, इन पंजीकृत कुत्तों को एंटी रैबीज टीका लगवाना और नसबंदी कराना अनिवार्य है।
Dangerous Dog Breeds Uttarakhand- केंद्र सरकार पहले ही लगा चुकी है बैन
गौरतलब है कि भारत सरकार ने 12 मार्च 2024 को आदेश जारी कर 23 खतरनाक नस्लों पर प्रतिबंध लगाया था, इसमें इन नस्लों के कुत्तों के आयात, प्रजनन और व्यापार पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी, बावजूद इसके देहरादून सहित कई शहरों में इन नस्लों के कुत्तों को पाला जा रहा है।
Dangerous Dog Breeds Uttarakhand- नगर निगम के सामने बड़ी चुनौती
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, पंजीकरण के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है लेकिन बिना पंजीकरण पाले गए कुत्तों पर नजर रखना अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
Dangerous Dog Breeds Uttarakhand- सुझाव और सावधानी
जानकारों का कहना है कि खतरनाक नस्लों के कुत्तों को पालने वालों को अनुशासन, उचित प्रशिक्षण और संरक्षित माहौल की ज़रूरत होती है, बिना प्रशिक्षण या सामाजिक वातावरण में इन कुत्तों की मौजूदगी लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।
यह भी पढ़ें…