CM in Uttarkashi- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यमुना नदी में बनी अस्थायी झील का भी जायजा लिया। गडगाड गदेरे से आए मलबे के कारण यमुना का प्रवाह अवरुद्ध होने से यह झील बनी थी। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नदी में जमा गाद को हटाया जाए और झील के मुहाने को चौड़ा कर पानी की निकासी तेज की जाए, ताकि संभावित खतरे से बचा जा सके।
सीएम ने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों के नुकसान का त्वरित आकलन कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से आवाजाही बाधित होने के कारण किसानों की आलू फसल प्रभावित हो रही है, इसलिए सरकार किसानों से आलू उचित मूल्य पर खरीदेगी।मुख्यमंत्री ने कुपड़ा कुंशाला पुल का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था शीघ्र नामित कर कार्य प्रारंभ किया जाए।
CM in Uttarkashi- साथ ही, जब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं होता, वैकल्पिक पैदल मार्ग को व्यवस्थित किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।सीएम धामी ने जोर देते हुए कहा कि जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें तुरंत खोलने के प्रयास तेज किए जाएं। साथ ही, यमुनोत्री मार्ग को सुचारू करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है और शीघ्र राहत एवं मुआवजा प्रदान किया जाएगा।