Cloud Brust Uttarakhand- उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई है, बुधवार रात टिहरी में बादल फटने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, कई गाड़ियां भी मलबे और बाढ़ में बह गई हैं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया है।
बीती रात को हुई भारी बारिश में टिहरी के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से होटल बह गया, मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई, एसडीआरएफ मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है, बादल फटने से एक परिवार के तीन लोग मलबे की चपेट में आ गए, रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन्हे खोजा तो इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी, दोनों के शव बरामद हो चुके हैं।
Cloud Brust Uttarakhand- मृतकों में जखन्याली के सरोली तोक निवासी भानु प्रसाद 50 वर्ष और उनकी पत्नी नीलम देवी 45 वर्ष के शव बरामद हो चुके हैं उनका पुत्र विपिन 28 वर्ष घायल अवस्था में मिला है, घायल विपिन करीब 200 मीटर गहरी खाई में मिला. जहां से उसे रेस्क्यू करके पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया।
पिलखी अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर विपिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया, विपिन को रात 2 बजे पिलखी से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा था, सभी आपातकालीन उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से विपिन को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया, शव को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है।
इसके साथ ही नौताड़ गदेरे में जहां बादल फटने से होटल बहा है, वहां 5-6 गाड़ियों के बहने की भी सूचना प्राप्त हुई है. सर्च आपरेशन जारी है।
Cloud Brust Uttarakhand- हरिद्वार में भी बारिश आफत बनकर टूटी, यहां बारिश के कारण मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है, बारिश के दौरान मकान की छत गिर जाने से घर में मौजूद 11 लोग दब गए, जिनको रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया, वहीं छत गिरने से 10 वर्षीय आस मोहम्मद और 8 वर्षीय नगमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को जीडी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है।
श्री केदारनाथ मे रामबाड़ा से जंगलचट्टी के बीच बादल फटा, साथ ही श्रीकेदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरी कुंड में गर्म पानी का कुंड बहाव में बह गया है, सोनप्रयाग में लॉज-होटल खाली कराये गये है, दूसरी ओर अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भारी अतिविष्टि के कारण जटागंगा भी उफान पर है, जिसके कारण मंदिर के योग मैदान के पुल के साथ घाट में भारी नुकसान पहुंचा है, कई दीवारें गिरने की सूचना मिली है. इसके साथ ही शेरघाट क्षेत्र में जैगन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. अल्मोडा शेरघाट मोटर मार्ग में लगातार भू धंसाव हो रहा है. जिससे आने जाने वाले वाहनों को ख़तरा बना हुआ है।
भारी बारिश के चलते न सिर्फ प्रदेश की सभी नदी नाले उफान पर हैं, मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।
केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है, आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, उनकी मॉनिटरिंग खुद सीएम धामी भी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें…