Chota Kailash- उत्तराखंड के नैनीताल के पास एक ऐसा पर्वत स्थित है, जहां भगवान शिव ने रात्रि विश्राम किया था. इस पर्वत को अब छोटा कैलाश के नाम से जाना जाता है, शिव भक्तों की अपार श्रद्धा इस स्थान से जुड़ी हुई है,नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में छोटा कैलाश स्थित है।
पहाड़ी की चोटी में स्थापित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको कई किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई से होकर गुजरना पड़ता है,यहां भगवान शिव का मंदिर स्थापित है.मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान पर भगवान शिव ने धूनी रमाई थी तभी से इस स्थान पर अखंड धूनी जलाई जा रही है. मान्यता है कि यहां स्थित शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Chota Kailash- यह भी कहा जाता है कि भगवान शिव ने इस जगह से ही राम और रावण के युद्ध को देखा था. यह भी मान्यता है कि द्वापर युग में पांडवों ने भी इस जगह रात गुजारी थी.
यही वजह है कि यह जगह भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास है.सावन के महीने इस जगह पर भक्तों की काफी भीड़ रहती है. ,दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं. ऊंची चोटी में स्थित शिव मंदिर से आसपास की चोटियों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें…
Green Entry Cess- बाहर से आने वाली डीजल गाड़ी को देना होगा ग्रीन एंट्री सेस…