Chinese Language in PM Shri School- पहाड़ के इन सरकारी स्कूलों में सिखाई जा रही चाइनीज भाषा

Chinese Language in PM Shri School- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों को चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है, जिसके तहत पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी समेत 11 स्कूलों में छात्रों मार्केटिंग स्किल डेवलप करने के लिए चाइनीज सिखाई जा रही है, जिसमें 373 छात्र-छात्राएं चाइनीज भाषा को सीख रहे हैं वहीं, चाइनीज भाषा को सीखने के बाद छात्रों के विदेश जाने की राह तो आसान होगी ही साथ ही मार्केटिंग के क्षेत्र में छात्र अपना दबदबा बना पाएंगे।

दरअसल, साल 2022 में पौड़ी जिलाधिकारी और दून विश्वविद्यालय की ओर से पहल शुरू की गई थी, जिसके तहत कुछ चुनिंदा पीएम श्री और अन्य सरकारी स्कूलों में जापानी और चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है, जिसके जरिए छात्र-छात्राएं विदेशी भाषाएं सीखकर अपनी मार्केटिंग स्किल डेवलप कर रहे हैं साथ ही अपने भविष्य की नींव को संवारने में जुट गए, इन भाषाओं को सीखने के बाद उन्हें भविष्य में चीन, जापान या ताइवान में जॉब आदि में आसानी होगी।

Chinese Language in PM Shri School- पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं सीख रहे चाइनीज

वर्तमान में पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं चाइनीज भाषा का ज्ञान ले रहे हैं जबकि, इससे पहले छात्र जापानी भाषा सीख चुके हैं, दून विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए हफ्ते में तीन दिन चाइनीज भाषा सिखा रहे हैं, अब तक छात्र बेसिक भाषा का ज्ञान ले चुके हैं और इस भाषा को सीखकर वो खासे उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

Chinese Language in PM Shri School- छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना

Chinese Language in PM Shri School- पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बताया विदेशी भाषा को सिखाने का मकसद छात्रों को मार्केटिंग स्किल बढ़ाना है जबकि, छात्रों को स्कॉलरशिप देने से लेकर उनके हुनर को और निखारने के लिए चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है, इसके अलावा छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है, उम्मीद है कि छात्र विदेशी भाषा को सीख कर अपने हुनर से विदेश में भी अपनी पकड़ बना पाएंगे।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *