Child Science Festival- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को गुप्तकाशी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से संवाद किया और राज्य स्तरीय चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया, यह दो दिवसीय महोत्सव (15 और 16 अक्तूबर) पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गुप्तकाशी में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव में राज्य के सीमांत जनपद चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चंपावत से आए 240 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा और नवाचार प्रस्तुत कर रहे हैं।
Child Science Festival- मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के बच्चे विज्ञान और नवाचार की नई दिशा तय कर रहे हैं और राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर विद्यालय में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन मिले उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भविष्य की वैज्ञानिक शक्ति इन्हीं नन्हे वैज्ञानिकों के हाथों में है।