Chardham & Kumbh- गृहमंत्री के सामने उत्तराखंड की सुरक्षा रणनीति की प्रस्तुति

Chardham & Kumbh- चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, कैंची धाम और 2027 में हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेला जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष विशेष प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजी कांफ्रेंस में होगी।

कांफ्रेंस में उत्तराखंड के अलावा महाराष्ट्र, नासिक और गोवा के पुलिस अधिकारी भी अपने अनुभव साझा करेंगे। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर यह बैठक केंद्रित रहेगी।

उत्तराखंड में हर साल करोड़ों श्रद्धालु चारधाम, कांवड़ यात्रा और कैंची धाम जैसे आयोजनों में पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षित यातायात, सीमित स्थानों पर भीड़ नियंत्रण, मेडिकल इमरजेंसी, खराब मौसम और सड़क हादसों से निपटने के लिए तकनीकी उपायों को प्राथमिकता दी जा रही है।

कमांडेंट यदुवंशी इन आयोजनों में चेहरे की पहचान तकनीक, ट्रैफिक मैनेजमेंट, हाई एल्टीट्यूड मेडिकल रेस्पॉन्स जैसी रणनीतियों को लेकर अपनी रिपोर्ट गृहमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Chardham & Kumbh- कांफ्रेंस में यह भी चर्चा होगी कि आगामी 2027 के कुंभ मेले में सुरक्षा को और कैसे सुदृढ़ किया जाए, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी और देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। तकनीकी के बेहतर इस्तेमाल और समन्वित सुरक्षा रणनीति को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *