Cabs on GMVN Website- अब जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब भी बुक करा सकेंगे श्रद्धालु

Cabs on GMVN- राज्य सरकार चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में जीएमवीएन भी श्रद्धालुओं के लिए शानदार पहल करने जा रहा है। जीएमवीएन अपनी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। इस सेवा के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी।

तीर्थ यात्रा और पर्यटक गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट पर किफायती दामों पर कैब बुक कर सकेंगे। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जीएमवीएन ने तैयारी शुरू कर दी है।

Cabs on GMVN- उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन चारधाम यात्रा को सरल और सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गया है। जीएमवीएन भी तीर्थ यात्रियों के लिए नई शुरुआत करने जा रहा है। अभी तक निगम की वेबसाइट पर सिर्फ गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग की सुविधा मिलती है।

Cabs on GMVN
Cabs on GMVN

अब श्रद्धालु जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग भी करा सकेंगे। अगर कोई पर्यटक या तीर्थयात्री जीएमवीएन के होटल से उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कैब की बुकिंग करता है तो उसे किफायती दामों में कैब उपलब्ध होगी।

Cabs on GMVN- जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग करने पर अन्य ट्रेवल कंपनियों की तर्ज पर लोकेशन पर कैब पहुंचेगी। जो तीर्थ यात्रा बस से यात्रा करते हुए उत्तराखंड आएंगे या फिर जो चारधाम के साथ आसपास की जगह भी घूमना चाहेंगे, उन्हें जीएमवीएन की नई सेवा से काफी फायदा होगा। सेवा शुरू करने के लिए विभाग की ओर से ट्रेवल एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है।

जीएमवीएन के सहायक महाप्रबंधक राकेश सकलानी ने कहा कि कैब के किराए पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निगम की वेबसाइट से पर्यटक व तीर्थ यात्रा कैब बुकिंग करा सकें, इस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस सुविधा को लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Congress Candidate List- कांग्रेस ने तीन सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *