इंडोनेशिया में किस नाम से जानी जाती है राम की राजधानी ?

Ram’s capital known in Indonesia- भारत की रामायण में राम की नगरी का नाम अयोध्या बताया गया है, जहां प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं. दूसरी ओर, इंडोनेशिया की रामकथा में इसे योग्या के नाम से जाना जाता है. इंडोनेशिया में राम कथा को ककनिन या काकावीन रामायण के नाम से जाना जाता है. इंडोनेशिया की इस रामायण के रचयिता कवि योगेश्वर माने जाते हैं, जो 26 अध्यायों वाला एक बड़ा ग्रंथ है.

इस रामायण में राजा दशरथ को विश्वरंजन कहा जाता है, जो एक शैव यानी शिव की आराधना करने वाले हैं.सीता का नाम है सिंताइंडोनेशिया की रामायण की शुरुआत राम के जन्म से होती है. दशरथ के घर बेटे के जन्म के साथ ही गामलान नामक वाद्य यंत्र बजने लगता है.

Ram’s capital known in Indonesia- इंडोनेशिया  में हनुमान सबसे ज्यादा प्रसिद्ध

By what name is Ram's capital known in Indonesia?

Ram’s capital known in Indonesia- इसमें बताया गया है कि राम और लक्ष्मण जब महर्षि विश्वामित्र के साथ जाते हैं तो सभी ऋषियों की ओर से मंगलाचरण होता है. वहीं इंडोनेशिया की रामायण में लक्ष्मण को नौसेना का अध्यक्ष बताया गया है और सीता को सिंता कहा गया है.हनुमान हैं सबसे प्रसिद्ध किरदार इंडोनेशिया की रामायण में हनुमान सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं और वहां रामकथा में हनुमान को अनोमान कहा गया है.

Ram’s capital known in Indonesia- हनुमान वहां कितने प्रसिद्ध हैं, इसका पता इसी बात से लग जाता है कि आज भी इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश की आजादी का जश्न मनाया जाता है तो इसकी राजधानी जकार्ता में सड़कों पर अनोमान यानी हनुमान का वेश बनाकर बड़ी संख्या में युवा सरकारी परेड तक में शामिल होते हैं. यह आयोजन हर साल 27 दिसंबर को होता है.अयोध्या में इंडोनेशियाई कलाकार करेंगे राम चरित्र का प्रदर्शनइंडोनेशिया में भी वहां की रामायण पर आधारित रामलीला का मंचन किया जाता है.

Ram’s capital known in Indonesia- वहां की सरकार ने भारत सरकार से मांग की थी कि यहां भी इंडोनेशिया की रामायण पर आधारित रामायण का मंचन किया जाए. इंडोनेशिया सरकार चाहती थी कि वहां की रामायण का भारत के कई शहरों में साल में कम से कम दो बार मंचन किया जाए, जिसकी व्यवस्था वह खुद करेगी. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी इंडोनेशिया की रामायण का मंचन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *