Board Exam & Snowfall- चमोली में बर्फबारी के बीच परीक्षा देने पहुंचे छात्र

Board Exam & Snowfall-  उत्तराखंड में खराब मौसम एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ाने लगा है। बद्री-केदार, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, औली, गौरसों बुग्याल, लाल माटी सहित नीती व माणा घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दिनभर जारी रही। रुद्रप्रयाग में भी बर्फबारी हुई है। देर शाम तक भी बर्फबारी जारी रही। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

बात करें चमोली जिले की तो यहां 50 से अधिक गांवों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। तपोवन, सुरांईथोटा, निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, सुतोल, कनोल, रामणी, पडेरगांव, घूनी सहित 50 से अधिक गांव बर्फ की चादर में लिपटे हैं।

Board Exam & Snowfall- उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। खराब मौसम के चलते ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ी हैं। मवेशियों के लिए पानी और चारापत्ती की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है। कई जगह सड़कें बंद हैं।

बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे बर्फ हटाने का काम बर्फबारी होने से रुक गया है। जोशीमठ-मलारी हाईवे भी सुराई थोटा से आगे बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद हो गया है।

Board Exam & Snowfall- हर्षिल के चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद चल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है, जिन्हें खराब मौसम के बीच बोर्ड परीक्षा देने जाना पड़ रहा है।बीते दिन राज्यभर में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। किसी भी जिले के लिए बारिश या बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी नहीं हुआ है। हालांकि राज्य के पर्वतीय जनपदों में पाला लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकता है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें…

Nainital Ropeway- पर्यटकों के लिए खुशखबरी, रोपवे से पहुंचेंगे नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *