BKTC News- केदारनाथ-बदरीनाथ धामों के विकास के लिए बजट पास

BKTC News- देहरादून में बुधवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की। बैठक की शुरुआत पारंपरिक रूप से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की आरती के साथ हुई।

बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दोनों धामों के लिए कुल ₹127 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। इसमें बदरीनाथ धाम के लिए ₹64.22 करोड़ और केदारनाथ धाम के लिए ₹62.87 करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया। वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट प्रस्तुति दी, जिसे समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

BKTC News- प्रस्तावित बजट के अनुसार, बदरीनाथ धाम में ₹56 करोड़ और केदारनाथ धाम में ₹40 करोड़ की अनुमानित व्यय राशि निर्धारित की गई है। समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह बजट तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और मंदिर परिसरों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में मंदिर परिसरों की साफ-सफाई, सुरक्षा, बिजली, पेयजल, तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम स्थल, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने जैसे मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हुई। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और इमरजेंसी मेडिकल सर्विस जैसी योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

BKTC News- बैठक के दौरान समिति ने धामों के सतत विकास के लिए कई परियोजनाओं को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दी। तीर्थ यात्रियों की संख्या का विवरण भी साझा किया गया — 8 जुलाई 2025 तक बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में कुल 24,78,963 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 11,37,628 ने बदरीनाथ और 13,41,335 ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए। पंजीकरण के अनुसार, बदरीनाथ के लिए 14,32,983 और केदारनाथ के लिए 15,49,930 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

यह भी पढ़ें…
घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *